ईसाई मिशनरी साल्वेशन मिंज पुलिस की अभिरक्षा में !
देश में कोई धर्मांतरण विरोधी कानून नहीं है, इसलिए ईसाई मिशनरी अभी भी हिन्दुओं का धर्मांतरण करते हैं । सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए तथा शीघ्रातिशीघ्र धर्मांतरण विरोधी कानून बनाना चाहिए !- संपादक
अंबिकापुर ( छत्तीसगढ ) – यहां के उदयपुर ढाप गांव में, रोग दूर करने के नाम पर भोले-भाले हिन्दुओं को धर्मांतरित करने का ईसाई मिशनरी का प्रयास हिन्दु संगठनों ने विफल कर दिया ।
छत्तीसगढ़ में बीमारी ठीक करने के नाम पर ईसाई बनाने की कोशिश: हिंदू संगठनों का विरोध, मिंज को पुलिस ने पकड़ा#Chhattisgarh #conversionmafia https://t.co/5AGaHH2Xsz
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) November 7, 2021
राज्य के बिलासपुर जनपद का निवासी ईसाई मिशनरी साल्वेशन मिंज विगत २ दिनों से उदयपुर ढाप गांव में डेरा डाले हुआ था । उसने यहां प्रार्थना सभा आयोजित की थी । इसकी सूचना मिलते ही भारतीय जनता युवा मोर्चा, बजरंग दल एवं विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने वहां पहुंचकर मिंज का षड्यंत्र विफल कर दिया । इसी समय, पुलिस भी वहां पहुंच गई । मिंज को हिरासत में लेकर, पुलिस उसे थाने में ले गए ।