अमेरिका ने भारत को वापस की २४८ प्राचीन वस्तुएं !

     वॉशिंगटन (अमेरिका) – अमेरिका ने भारत को २४८ प्राचीन वस्तुएं वापस की हैं । इन वस्तुओं को अनेक वर्ष पूर्व चोरी किया गया था । इन वस्तुओं में १२ वीं सदी के कांसे की नटराज मूर्ति भी शामिल है । भारत के एक मंदिर से वर्ष १९६० में यह मूर्ति चोरी की गई थी । नटराज की मूर्ति के अतिरिक्त नंदिकेश्वर और कंकल मूर्ति भी चोरी की गई थी ।

     इसके पहले भी अमेरिका ने भारत को प्राचीन वस्तुएं वापस की थीं; परंतु बडी मात्रा में वस्तुएं वापस करने का काम पहली बार ही हुआ है । जिन २४८ वस्तुओं को वापस किया गया है, उनमें से २३५ वस्तुएं तस्कर सुभाष कपूर के पास मिली हैं । अभी वे अमेरिका के कारागृह में बंद हैं । उसके एक अन्य सहयोगी को भी हिरासत में लिया गया है । उसने भारत सहित, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, श्रीलंका, थाइलैंड आदि देशों से प्राचीन वस्तुएं चोरी की थीं ।