त्रिपुरा में भीड ने मस्जिदों, घरों एवं दुकानों की तोडफोड की तथा आग लगा दी !

बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे आक्रमणों के विरुद्ध, विश्व हिन्दू परिषद के विरोध प्रदर्शन के समय हिंसा !

अगरतला (त्रिपुरा) – उत्तरी त्रिपुरा जनपद के चमटिल्ला क्षेत्र के रोवा बाजार में, विश्व हिन्दू परिषद द्वारा आयोजित एक विरोध आंदोलन के समय भीड ने एक मस्जिद एवं मुसलमानों के ३ घरों में तोडफोड की तथा २ दुकानों में आग लगा दी । सुरक्षाबलों ने समय पर घटनास्थल पहुंचकर, स्थिति पर नियंत्रण प्राप्त किया । बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे आक्रमणों के विरुद्ध यह प्रदर्शन किया गया था ।

इस संदर्भ में भाजपा प्रवक्ता नबेंदु भट्टाचार्य ने कहा, ‘मुझे इस विषय में कुछ भी जानकारी नहीं है । ऐसी कोई घटना होने की स्थिति में पुलिस को उचित कार्यवाही करनी चाहिए ।’ दूसरी ओर, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पक्ष (माकप) ने इस घटना की निंदा की है एवं पीडितों के लिए उचित क्षतिपूर्ति देने की मांग की है । (जब केरल तथा देश के अन्य स्थानों पर धर्मांधों द्वारा आक्रमण किए जाते हैं, तब क्या माकप ऐसी मांग करता है ?, अथवा ‘क्या मानव अधिकार केवल धर्मांधों के लिए ही है, हिन्दुओं के लिए नहीं ?’, क्या ऐसा माकप वालों को लगता है ?’ उन्हें इसका उत्तर देना चाहिए कि, ‘माकप ने बांग्लादेश के हिन्दुओं की सुरक्षा के लिए एक भी विरोध प्रदर्शन क्यों नहीं आयोजित किया एवं धर्मांधों की निंदा क्यों नहीं की !’ – संपादक)