पाकिस्तान की विजय के पश्चात, देश के कुछ मुसलमान बहुल क्षेत्रों में फूटे पटाखे !

दीपावली में पटाखे फोडने पर प्रतिबंध है ; परंतु, पाकिस्तान की विजय के पश्चात फोड सकते हैं, यह पाखंड क्यों ? – भूतपूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग

‘भारत एक इस्लामिक देश बनने के मार्ग पर चल रहा है ।’, क्या अब यह बात ‘मात्र जन्म से हिन्दुओं’ के ध्यान में आएगी ?, क्या वे अब तो हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के लिए प्रतिबद्ध होंगे ?, अथवा जो बांग्लादेश में नवरात्रि पर हुआ, वैसी स्थिति आने की प्रतीक्षा कर रहे हैं ?– संपादक

धर्मांध पटाखे जलाते हुए और भूतपूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग

नई देहली – “देश के कश्मीर, देहली के सीमापुरी, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर आदि मुसलमान क्षेत्रों में, पाकिस्तान द्वारा टी-२० विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता के मैच में भारत को पराजित करने के पश्चात पटाखे फोडे गए । ‘दीपावली में पटाखों पर प्रतिबंध लगाया जाता है ; परंतु, २४ अक्टूबर की रात्रि को पाकिस्तान की विजय के अवसर पर भारत के अनेक क्षेत्रों में पटाखें फोडे गए । ठीक है, वे लोग ‘क्रिकेट की विजय’ का आनंद मना रहे थे ! यदि ऐसा है, तो दिवाली पर पटाखे फोडने पर आपत्ति क्यों है ? यह पाखंड क्यों ? संपूर्ण ज्ञान दिवाली के समय कैसे याद आता है ?”, इन शब्दों में भूतपूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर धर्मांधों इस कृत्य की आलोचना की है ।

१. सर्वोच्च न्यायालय के वकील शशांक शेखर झा ने दिल्ली के मुसलमान बहुल सीमापुरी क्षेत्र में धर्मांधों द्वारा पटाखे जलाते हुए एक वीडियो में देहली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को टैग करते हुए चेतावनी दी है कि, ‘यदि आपकी सरकार दिवाली पर पटाखे फोडने के लिए हिन्दुओं का विरोध करती है, तो आपसे भेंट सीधे न्यायालय में होगी ।’

२. दूरदर्शन के पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने यह वीडियो ट्वीट करते हुए कहा है, ‘जो कभी कश्मीर में होता था, वह अब देहली में हो रहा है । दिवाली पर हिन्दू पटाखे नहीं फोड सकते है ; परंतु, पाकिस्तान के लिए मुसलमान पटाखे फोड सकते हैं ।’