बांग्लादेश में हिन्दुओं पर आक्रमण करने के आरोप में ४५० कट्टरपंथी बंदी बनाए गए !

प्रधानमंत्री शेख हसीना को अभियुक्तों को कड़ा से कड़ा दंड दिलाने के लिए तत्काल प्रयास करना चाहिए, तभी इस कार्रवाई का कुछ अर्थ निकलेगा, साथ ही हिन्दुओं को जो हानि हुई है, उन्हें उसकी नुकसान भरपाई दी जाए ! – संपादक

बांग्लादेश में हिन्दुओं पर आक्रमण

ढाका (बांग्लादेश) – बांग्लादेश सरकार द्वारा हिन्दुओं पर आक्रमणों के संबंध में जारी एक आदेश के उपरांत  अब तक ४५० कट्टरपंथियों को बंदी बनाया गया है । जबकि विभिन्न स्थानों पर ७१ प्रकरण पंजीकृत किए गए हैं । प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मीडिया से, बिना किसी आधिकारिक सूचना के मीडिया पर भरोसा न करने की अपील की है। उन्होंने गृह मंत्रालय को सतर्क रहने का निर्देश दिया ताकि हिंसा की ऐसी घटनाएं दोबारा न हों ।