बहिष्कार की चेतावनी देने के उपरांत फैबइंडिया ने दीपावली को जश्न-ए-रिवाज कहने का विज्ञापन लिया वापस !

हिन्दुओं द्वारा संगठित होकर विरोध करने का यह परिणाम है !

नई दिल्ली – कपडों, गृहसजावट आदि उत्पादों से संबंधित प्रतिष्ठान ‘फैबइंडिया’ ने हिन्दुओं के त्योहारों की पृष्ठभूमि पर, जन्म-ए-रिवाज विज्ञापन के माध्यम से प्रसार चलाया था । हिन्दुओं और भाजपा ने इसका तीव्र विरोध किया और उसके उत्पादों का बहिष्कार करने की चेतावनी दी । उसके उपरांत, इस प्रतिष्ठान की ओर से यह विज्ञापन वापस लिया गया । ‘फैबइंडिया’ की ओर से दीपावली के त्योहार को अपमानित कर उसे जश्न-ए-रिवाज कहने का प्रयास किया गया था । भारतीय जनता युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा था कि, ‘दीपावली जश्न-ए-रिवाज नहीं हो सकती । इस प्रकार जानबूझकर हिन्दू त्योहार का अनादर करनेवालों को आर्थिक हानि का सामना करना पडेगा ।’