MP Rape Victim Justice : ६ वर्ष की बच्ची के साथ बलात्कार एवं हत्या के लिए फांसी का दंड

२ जनवरी की घटना पर ११ अप्रैल को निर्णय !

आरोपी अजय वाडिबाला

भोपाल (मध्य प्रदेश) – मध्य प्रदेश के सिवनी मालवा में ६ वर्षीय बालिका के साथ बलात्कार और हत्या के आरोपी अजय वादीबाला को फांसी का दंड सुनाया गया है । न्यायालय ने ३,००० रुपये का अर्थदंड तथा पीडित परिवार को ४ लाख रुपये का मुआवजा देने का भी आदेश दिया । यह घटना २ जनवरी २०२५ को हुई थी । अजय ने लडकी का अपहरण कर लिया और उसे झोपडी में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया । जब उसने चिल्लाने का प्रयास किया तो उसने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और शव को वहीं फेंक दिया ।

संपादकीय भूमिका  

इसमें कोई संदेह नहीं है कि यदि हर बलात्कार के प्रकरण में समान दंड तीव्र गति से दिया जाए तो देश में बलात्कार के प्रकरणों की संख्या पर कुछ सीमा तक अंकुश लग जाएगा !