बांगलादेश में पुन: हिन्दुओं पर आक्रमण : ४० लोग घायल

  • मंदिरों की तोड़फोड़ की, लूटा ङ वाहनों को जलाया

  • आक्रमण के लिए देसी बम का भी प्रयोग

  • पिछले कुछ दिनों से बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे आक्रमण रोकने में यहां की सरकार और पुलिस असफल रही है, तो भारत निष्क्रिय रहा है, यही वस्तुस्थिति है ! – संपादक

  • ‘जहां हिन्दू संख्या में अल्प हैं, वहां वे मार खाते होंगे, तो जहां वे संख्या में अधिक हैं, वहां उनके कृति करने पर अल्पसंख्यक हिन्दुओं की रक्षा होगी’, ऐसी रणनीति स्वातंत्र्यवीर सावरकर ने रखी थी । हिन्दू ऐसा करें, ऐसी बांग्लादेश सरकार की इच्छा है क्या ? – संपादक
धर्मांधों की ओर से किए जा रहे आक्रमण

चटगांव (बांग्लादेश) – यहां के फेनी गांव में धर्मांधों द्वारा हिन्दुओं पर और मंदिरों पर आक्रमण करने की घटना १६ अक्टूबर को होने की जानकारी ‘बांग्लादेश हिन्दू यूनिटी काउन्सिल’ ने ट्वीट की है । इसके साथ धर्मांधों की ओर से किए जा रहे आक्रमण का वीडियो भी इस संगठन ने पोस्ट किया है । ‘इस घटना के कारण वहां तनाव की स्थिति है’, ऐसा भी काउन्सिल ने कहा है ।

काउन्सिल ने कहा है कि, कुछ दिनों पूर्व नोआखाली और अन्य स्थानों पर हुए हिन्दुओं पर हुए आक्रमणों के विरोध में फेनी गांव में हिन्दुओं के प्रदर्शन करते समय धर्मांधों ने उनके ऊपर आक्रमण किया । धर्मांधों ने वहां के काली मंदिर की तोड़फोड़ करते हुए मंदिर की संपत्ति भी लूटी । वाहनों को जलाया गया । इस समय परिस्थिति पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे । इस समय ४० लोग घायल हुए । धर्मांधों ने इस समय देसी बम का भी प्रयोग किया ।