शायवे डॉट कॉम’ द्वारा ‘नवरात्रि ब्रा’ का ऑनलाइन विक्रय !

सामाजिक माध्यमों पर आलोचना

  • हिन्दू एवं उनके सर्वदलीय शासक निष्क्रिय एवं धर्माभिमान हीन होने के कारण प्रतिष्ठानों द्वारा हिन्दुओं के धार्मिक त्योहारों के समय ऐसे कृत्य कर उनका अपमान किया जाता है, यह हिन्दुओंको लज्जाजनक है ! – संपादक

  • इस संबंध में हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों ने आंदोलन कर यह अनुचित कृत्य रोक दिया, तो भी सरकार को इस पर स्थायी अंकुश लगाने के लिए कठोर कानून ही बनाना आवश्यक ! – संपादक

नई देहली – ‘शायवे डॉट कॉम’ संकेतस्थल (वेबसाइट) ने नवरात्रि के समय ‘नवरात्रि ब्रा’ नाम से महिलाओं के अंतर्वस्त्रों का ऑनलाइन विक्रय आरंभ किया है । इस पर छूट भी दी जा रही है । दो ‘ब्रा’ का क्रय वालों को एक ‘ब्रा’ निःशुल्क दी जा रही है । इससे पूर्व, वेबसाइट ने रक्षाबंधन की पृष्ठभूमि पर भी इसी प्रकार अंतर्वस्त्रों का ऑनलाइन विक्रय किया था । अब इस संदर्भ में सामाजिक माध्यमों पर तीव्र आलोचना हो रही है । ये प्रश्न भी उठाए जा रहे हैं कि, ‘इस प्रकार के अंतर्वस्त्र अन्य धर्मों के संदर्भ में क्यों नहीं विक्रय किए जाते हैं ।’