जम्मू-कश्मीर और कर्नाटक में इस्लामिक स्टेट के १८ स्थानों पर एन्.आई.ए. की छापामारी

नई देहली – राष्ट्रीय अन्वेषण विभाग ने (एन्.आई.ए. ने) जम्मू-कश्मीर के १६ स्थानों पर और कर्नाटक के भटकळ में २ स्थानों पर छापामारी की । इसमें इस्लामिक स्टेट के नियतकालिक ‘वॉईस ऑफ हिन्द’ के जुफरी जवाहर दामुडी को गिरफ्तार किया गया । केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जम्मू-कश्मीर पुलिस की सहायता से यह छापामारी की गई ।

एन्.आई.ए. ने कहा है कि भारत के विविध भागों में कार्यरत इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने ‘वॉईस ऑफ हिन्द’ नियतकालिक के माध्यम से अपना ऑनलाइन नेटवर्क बनाया है । इसमें इस्लामिक स्टेट से संबंधित प्रचारसामग्री प्रसारित कर सदस्यों को भर्ती किया जाता है । अबू हाजीर अल्-बदरी इस्लामिक स्टेट की साइबर युनिट का एक प्रमुख ऑपरेटर है । वह ‘वॉईस ऑफ हिन्द’ के दक्षिण भारतीय भाषाओं में भाषांतर के कार्य में और उसके प्रचार में सम्मिलित है ।