नई देहली – केंद्र सरकार ने आधिकारिक घोषणा की है कि, सरकारी हवाई जहाज यातायात (एयरलाइन) प्रतिष्ठान ‘एयर इंडिया ‘का स्वामित्व अब टाटा समूह को हस्तांतरित कर दिया गया है । टाटा समूह तथा ‘स्पाइसजेट’ ने एयर इंडिया के लिए बोली लगाई थी । टाटा समूह ने सर्वाधिक १८ सहस्र करोड रुपये की बोली लगाई थी । इससे पूर्व, ‘एयर इंडिया’ का स्वामित्व टाटा समूह को हस्तांतरित किया जाएगा, इस समाचार का खंडन किया गया था । वर्ष १९५३ में, भारत सरकार ने टाटा प्रतिष्ठान से ही एयर इंडिया प्रतिष्ठान को अपने अधिकार क्षेत्र में ले लिया था ।
Welcome back, Air India 🛬🏠 pic.twitter.com/euIREDIzkV
— Ratan N. Tata (@RNTata2000) October 8, 2021