उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा का मामला
नई दिल्ली – हत्या मामले के आरोपियों को पुलिस नोटिस भेजकर बुलाती है क्या ? ऐसे शब्दों में उच्चतम न्यायालय ने उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी हिंसा के मामले की न्यायालय में चल रही सुनवाई के समय पुलिस को फटकारा । ‘अभीतक आपने हत्या मामले के आरोपियों को किस आधार पर हिरासत में नही लिया ?’ ऐसा प्रश्न भी न्यायालय ने पूछा ।
Matter to be taken up shortly#supremecourt #lakhimpurkheri
— Bar & Bench (@barandbench) October 8, 2021
न्यायालय ने कहा कि, इस हिंसा में ८ लोगों की हत्या की गई है । सभी आरोपियों के लिए कानून समान है । हमें आशा है कि, राज्य सरकार इस मामले पर गंभीर होकर कदम उठाएगी । इस मामले की जांच पर्यायी जांच तंत्र से करवानी चाहिए । जबतक यह तंत्र जांच चालू नहीं करता, तब तक जांच का दायित्व राज्य के पुलिस महासंचालक का होगा । इस मामले के सभी साक्ष्य सुरक्षित रखने चाहिए ।