भारत के प्रधानमंत्री को लगा, तो वे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) बंद कर सकते हैं ! – पीसीबी के अध्यक्ष रमीज राजा

यदि ऐसा होगा, तो भारत के प्रधानमंत्री को यह काम करना चाहिए, ऐसा ही भारतीयों का लगेगा ! – संपादक

पीसीबी के अध्यक्ष रमीज राजा और प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी

इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का (‘पीसीबी’ का) ५० प्रतिशत काम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड की (‘आईसीसी’ के) निधि पर चलता है । ‘आईसीसी’ की निधि अर्थात उसके द्वारा आयोजित की गई स्पर्धा और उस स्पर्धा से आने वाला पैसा उसके सदस्य देशों के क्रिकेट बोर्ड में बांटा जाता है । आईसीसी को मिलने वाली ९० प्रतिशत निधि  केवल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से (‘बीसीसीआई’ की ओर से) आती है । एक प्रकार से भारत के पैसे पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चला रहा है । यदि कल को भारतीय प्रधानमंत्री को लगता है कि, ‘हम पाकिस्तान को निधि नही देंगे’, तो पीसीबी बंद हो सकता है, ऐसा विधान पीसीबी के अध्यक्ष रमीज राजा ने किए हैं । रमीज राजा ने सीनेट की स्थायी समिति की बैठक में यह वक्तव्य किया है ।