धर्मांधों द्वारा हटाए गए ध्वज को हिन्दुओं ने पुनः उसी स्थान पर फहराया !

कवर्धा (छत्तीसगढ) में धर्मांधों द्वारा भगवा ध्वज निकाले जाने का प्रकरण

धर्मांधों द्वारा हटाए गए भगवा ध्वज को संगठित होकर पुनः उसी स्थान पर फहरानेवाले हिन्दुओं का अभिनंदन !– संपादक

भगवा ध्वज को संगठित होकर पुनः उसी स्थान पर फहरानेवाले हिन्दु

कवर्धा (छत्तीसगढ) – यहां के धर्मांधों के समूह ने शहर के मुख्य चौक पर स्थित भगवा ध्वज निकालकर उसका अनादर किया । इस घटना का समाचार मिलते ही शहर के सैकडों हिन्दुओं ने एकत्रित होकर पुनः उसी स्थान पर भगवा ध्वज फहराया । इस समय हिन्दुओं ने हाथ में भगवा ध्वज लेकर ‘जय श्रीराम’, ‘भारतमाता की जय’ की घोषणाएं कीं ।

१. धर्मांधों द्वारा भगवा ध्वज हटाए जाने के उपरांत शहर में हिंसा हुई थी । हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों ने बताया है कि पुलिस ने हिंसा फैलानेवाले धर्मांधों पर कोई कार्यवाही नहीं की, उल्टे हिन्दुओं पर ही दमनतंत्र का प्रयोग किया ।

२. ध्वज को हटाए जाने की घटना के उपरांत कवर्धा के हिन्दुओं ने विंध्यवासिनी देनवी के मंदिर में पूजा-प्रार्थना कर राज्य के कांग्रेस सरकार की निंदा की, साथ ही गश्त लगानेवाले पुलिसकर्मियों के सामने हाथ में भगवा ध्वज लेकर इस घटना की निंदा की ।

३. राज्य में जहां हिंसा हो रही थी, तब राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में किसानों के परिजनों से मिलने के लिए गए थे । स्थानीय हिन्दुओं ने ‘राजनीतिक स्टंट’ बताकर इसकी निंदा की है ।