विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से मलेरिया पर पहली वैक्सिन को सहमति

वाशिंगटन (अमेरिका) – विश्व स्वास्थ्य संगठन ने विश्व की पहली मलेरिया प्रतिबंधात्मक वैक्सीन ‘आर्टीएस, एस/एएस०१’ को मान्यता दी है । मलेरिया के कारण सबसे अधिक प्रभावित देशों को सर्वप्रथम यह वैक्सीन दी जाएगी । इसके बाद अन्य देशों को इस वैक्सीन का प्रयोग करना या नहीं, यह वे स्वयं तय करेंगे ।

५ वर्ष से कम आयु के बच्चों को मलेरिया होने का खतरा रहता है । प्रत्येक २ मिनट में मलेरिया के कारण एक बच्चे की मृत्यु होती है । वर्ष २०१९ में विश्वभर में मलेरिया के कारण ४ लाख ९ सहस्र लोगों की मृत्यु हो गई थी । उसमें से ६७ प्रतिशत अर्थात २ लाख ७४ सहस्र बच्चे थे । उनकी आयु ५ वर्ष से कम थी ।