पुरी स्थित गोवर्धन पीठ के जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती का प्रतिपादन !
|
आगरा (उत्तरप्रदेश) – वर्तमान राजकीय परिस्थिति भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने के पक्ष में है । राहुल गांधी भी अब स्वयं को ‘हिन्दू’ बताने लगे हैं । उन्होंने स्वयं को ‘जनेउधारी ब्राह्मण’ घोषित किया है । इस कारण आने वाले ३ वर्षों में भारत हिन्दू राष्ट्र होगा, ऐसा प्रतिपादन उडी़सा के पुरी स्थित गोवर्धन पीठ के जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने आगरा जिले के नगला बिंदू गांव में किया । वे वर्तमान में आगरा के दौरे पर हैं । यहां के भाजपा नेता हरेंद्र सिंह के घर पर श्रद्धालुओं से बात करते समय उपरोक्त प्रतिपादन किया । ‘हिन्दुओं को सनातन परंपरा के प्रचार और प्रसार के लिए काम करने चाहिए’, ऐसा आवाहन भी उन्होंने इस समय किया ।
जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने प्रस्तुत किए सूत्र
१. आज विज्ञान का युग है । विज्ञान भी सनातन धर्म की देन है । इस कारण विज्ञान भी वेद, पुराण आदि के महत्व को नकार नहीं सकता ।
२. भारत में रहने वाले सभी नागरिकों के पूर्वज हिन्दू हैं । उनका पालन पोषण सनातन धर्म ने किया है । धर्मांतरित हुए लोगों को उनके भूतकाल की याद दिलाकर उन्हे पुन: हिन्दू धर्म में लाना चाहिए ।
३. देश में ४० प्रतिशत जनता हिन्दू भाषा बोलती है । हिन्दी में ही संस्कृत का समावेश है । वेद और पुराण की हिन्दी भाषा की आवृत्तियां सनातन धर्म के सिद्धान्तों को योग्य ढंग से भाषांतरित करती है । इस कारण हिन्दी भाषा का भी प्रचार और प्रसार होना आवश्यक है ।