|
पेरिस (फ्रांस) – फ्रांस में कैथोलिक चर्च में, १९५० के दशक से बच्चों का शोषण करने वाले व बच्चों को हीन दृष्टि से देखने वाले व उनके साथ दुर्व्यवहार करने वाले लोग थे । इसमें पादरी भी सम्मिलित थे । इस प्रकरण में, जांच करने के लिए गठित एक स्वतंत्र आयोग के प्रमुख जीन-मार्क सोवे ने एक प्रतिवेदन प्रकाशित करने से पहले, सामाजिक माध्यम पर यह जानकारी दी । यह विवरण २५०० पत्रों का है । इसमें अपराधियों और पीडितों की संख्या के विषय में जानकारी है । इसमें यह भी बताया गया है, कि चर्च में आरोपी कैसे सक्रिय थे एवं किसने, कैसे उसके लिए चर्च प्रणाली का दुरुपयोग किया । विवरण में ४५ प्रस्ताव भी दिए जाएंगे ।
An independent commission examining church sex abuse in France believes that 3,000 child abusers — two-thirds of them priests — have worked in the church over the past 70 years.https://t.co/EbHw5ctaMP
— FOX26 News (@KMPHFOX26) October 4, 2021
१. सोवे ने कहा, कि आयोग की जांच में पाया गया कि २,९०० लोग और चर्च के अन्य सदस्य सक्रिय थे । वास्तव में, यह संख्या अधिक हो सकती है, अर्थात् शोषकों की संख्या अधिक है ।
२. कैथोलिक चर्च में यौन उत्पीडन की घटनाएं लगातार बढ रही हैं । पोप फ्रांसिस ने इसे रोकने के लिए ऐतिहासिक उपायों की घोषणा की । तदनुसार, यौन शोषण की घटनाओं की जानकारी रखने वाले चर्च के कर्मचारियों को अपने वरिष्ठों को उसकी सूचना देना आवश्यक था । ऐसी और भी जानकारियां सामने आई हैं ।
३. फ्रेंच कैथोलिक चर्च द्वारा, २०१८ में एक स्वतंत्र आयोग का गठन किया गया था । आयोग में २२ न्यायविद, डॉक्टर, इतिहासकार, समाजशास्त्री और धर्मशास्त्री सम्मिलित थे । १९५० से आयोग को पादरियों द्वारा किए गए यौन शोषण की जांच करने का काम सौंपा गया था । आयोग ने इस संबंध में कई साक्ष्य लिए । अनेक लोगों ने दूरध्वनि पर भी घटनाओं की सूचना दी ।