न्यायालय को ऐसा प्रश्न क्यों पूछना पडता है ? सरकार को राजमार्ग मुक्त कराने के लिए स्वत: ही करनी होगी कार्रवाई ! – संपादक
नई दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने पूछा है, कि कृषि कानूनों के विरोध में देश की राजधानी की सीमा पर राजमार्गों को बंद कर, गत कुछ माह से प्रदर्शन कर रहे किसानों को हटाने के लिए केंद्र सरकार क्या कर रही है । न्यायालय ने कहा, “राजमार्गों को स्थायी रूप से कोई अवरुद्ध नहीं कर सकता ।”
Supreme Court talks tough on farm stir; asks ‘How can highways be blocked perpetually?’ https://t.co/KPQv5moQ5m
— Republic (@republic) September 30, 2021
१. न्यायालय ने कहा, कि किसी भी प्रकरण को न्यायालय, आंदोलन या संसद में चर्चा के माध्यम से हल किया जा सकता है । किन्तु, राजमार्ग अवरुद्ध कर, इसका समाधान नहीं निकाला जा सकता है ।
२. केंद्र ने न्यायालय को बताया, कि उसने इस प्रकरण पर तीन सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है । “हमने किसानों को बैठक में आमंत्रित किया, किन्तु उन्होंने भाग नहीं लिया ।”