छतरपुर (मध्य प्रदेश) में एक मंदिर के प्रवेश द्वार के बाहर, ‘सेकेंड हैंड जवानी’ गीत पर नृत्य करने वाली युवती का बजरंग दल द्वारा विरोध !

ध्यान रखें, कि हिन्दुओं को धर्म की शिक्षा नहीं है, इसलिए, वे इस प्रकार के अनुचित कृत्य करते हैं एवं मंदिरों की पवित्रता एवं महत्व न्यून करते हैं !- संपादक

मंदिर के प्रवेश द्वार पर नृत्य करते हुए आरती साहू

छतरपुर – मध्य प्रदेश के छतरपुर के नजराय तोरिया मंदिर के प्रवेश द्वार पर आरती साहू नामक युवती का हिंदी गीत, ‘सेकंड हैंड जवानी’ पर नृत्य करते हुए वीडियो सामने आया है । तदुपरांत, बजरंग दल ने उसका विरोध किया है । दल ने कहा है, कि हिन्दू संस्कृति को अपकीर्त करने वालों को समाज में रहने का कोई अधिकार नहीं है ।

१. इस संबंध में मंदिर के महंत भगवानदास ने कहा, कि इस प्रकार नृत्य करना अनुचित है । मठों, मंदिरों एवं आश्रमों को अपकीर्त नहीं करना चाहिए । ऐसा करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही होनी चाहिए ।

२. इस पर नृत्य करने वाली युवती आरती साहू ने कहा, कि इस नृत्य के वीडियो में ऐसा कुछ भी नहीं है, जिसका विरोध किया जाए । इसमें अश्लील कुछ भी नहीं है । मेरे वस्त्र भी छोटे नहीं हैं ।