|
अलवर (राजस्थान) – यहां धर्मांधों की भीड ने दलित युवक योगेश जाटव की निर्दयता से मारपीट कर हत्या कर दी । इस घटना से आक्रोशित लोगों ने यहां के अलवर-भरतपुर महामार्ग पर योगेश का मृत देह रखकर महामार्ग बंद कर दिया । इस समय, राज्य सरकार द्वारा योगेश के परिवार को ५० लाख रुपए की सहायता घोषित करने की मांग भी की गई । भाजपा के भूतपूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने मांग की है, कि योगेश के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए । पुलिस ने हत्या के प्रकरण में, रशीद, साजेत पठान, मुबीना एवं तीन अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध प्रकरण प्रविष्ट किया है ।
योगेश को १५ सितंबर को पीटा गया था । योगेश के दो पहिया वाहन की एक महिला से टक्कर हुई थी । तब भीड ने उन्हें पकडकर पीटा । इसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए । अंततः, १८ सितंबर को उनका निधन हो गया ।
परिजनों ने पुलिस अधिकारी इलियास पर आरोप लगाया, कि वे अपराधियों की रक्षा कर रहे हैं !
पुलिस इस आरोप की जांच करें एवं जनता को सत्य बताएं ! – संपादक
परिजनों का आरोप है, कि पुलिस थाने के अधिकारी इलायस अपराधियों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं । इसलिए, इलायस को निलंबित कर अपराधियों को तत्काल बंदी बनाया जाए ।