तालिबान ने अफगानिस्तान का महिला कल्याण मंत्रालय बंद किया !

क्या भारत के तालिबान प्रेमी, महिला नेता, गणमान्य महिलाएं एवं संपूर्ण संसार के महिला संगठन, इस संबंध में बात करेंगे ? – संपादक

काबुल (अफगानिस्तान) – अफगानिस्तान का ‘महिला कल्याण मंत्रालय’ तालिबान सरकार ने बंद कर दिया है । अब मंत्रालय के स्थान पर, सद्गुणों के प्रसार एवं दोषों को रोकने के लिए मंत्रालय स्थापित किया गया है । (तालिबान द्वारा सद्गुणों का प्रचार किया जाएगा, यह एक अनोखी ही बात होगी ! – संपादक) जिस भवन में यह मंत्रालय स्थित था, उसमें काम करने वाले विश्व बैंक के कर्मचारियों को भी वहां से बलपूर्वक निकाल दिया गया है । तालिबान के विगत शासन में भी युवतियों एवं महिलाओं को शिक्षा के अधिकार से वंचित रखा गया था । उसी प्रकार, उनके सार्वजनिक जीवन पर भी प्रतिबंध लगाए गए थे ।