कोरोना पर काबू पाने के उपरांत भी वर्ष भर बने रहते हैं उसके लक्षण ! – शोध का निष्कर्ष

(प्रतिकात्मक छायाचित्र)

बीजिंग (चीन) – अध्ययन के अनुसार, चिकित्सालय में भर्ती किए गए कोरोना रोगियों में ४९ प्रतिशत रोगियों में लगभग एक वर्ष तक कोरोना के लक्षण देखे गए । यह मेडिकल जर्नल, “द लैंसेट” की प्रकाशित नवीन प्रतिवेदन के निष्कर्ष में कहा गया है । चीन के वुहान शहर में, १,२७६ रोगियों पर किए गए एक अध्ययन में पाया गया, कि कोरोना के तीन में से एक रोगी को एक वर्ष तक सांस लेने में कष्ट होता रहा और कुछ को लगातार फेफडों की समस्या थी । अध्ययन में इस बात को रेखांकित किया गया, कि कोरोना से बचे रोगियों का स्वास्थ्य अन्य सामान्य रोगियों की तुलना में खराब था, जो कोरोना से संक्रमित नहीं थे ।