भारत में कोरोना समाप्त होने की स्थिति में आ गया है ! – विश्व स्वास्थ्य संघठन की मुख्य विशेषज्ञ डॉ. सौम्या स्वामीनाथन का मत

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुख्य विशेषज्ञ डॉ. सौम्या स्वामीनाथन

नई दिल्ली – भारत में कोरोना समाप्त होने की स्थिति में आ गया है । इस स्तर पर कम या मध्यम स्तर पर रोग का प्रसार चालू रहता है । लोग जब वायरस के अनुकूल हो जाते हैं, उस समय यह स्थिति आती है । संक्रमण के स्तर की अपेक्षा यह स्तर अलग होता है । संक्रमण की स्थिति में विषाणु जनसंख्या को प्रभावित करते हैं, ऐसा मत विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुख्य विशेषज्ञ डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने प्रस्तुत किया है । वे एक साक्षात्कार में बोल रहीं थी ।

१. स्वामीनाथन् ने कहा कि, भारत का आकार और जनसंख्या विविधता और विविध भागों में होने वाली रोगप्रतिकारशक्ति के कारण देश में कोरोना की स्थिति ऐसे ही ऊपर-नीचे रहने की अधिक संभावना है । संक्रमण कम अथवा मध्यम स्तर पर रहने की स्थिति में हम प्रवेश कर रहे हैं, ऐसा लगता है । इस स्थिति में मरीजों के बढ़ने की गति और उच्चतम संक्रमण बिंदु नही दिखता, जो कुछ माह पहले था । वे क्षेत्र या समूह जो पहले और दूसरी लहर में पहले संक्रमित नहीं हुए हैं या ऐसे क्षेत्र जिन्हें ज्यादा टीका नहीं लगाया गया है, ऐसी स्थिति में मरीजों में उछाल आएगा और यह स्थिति आने वाले कई महीनों तक बनी रहेगी।’

२. बच्चों के कोरोना से संक्रमित होने की आशंका पर स्वामीनाथन ने कहा कि, अन्य देशों के सर्वेक्षणों से पता चला है कि बच्चों के संक्रमित और फैलने की संभावना अधिक है; लेकिन इसका रूप हल्का होगा और बहुत कम बच्चे बीमार होंगे। यह अनुपात वयस्कों की तुलना में बहुत कम होगा; लेकिन फिर भी इस समस्या से लड़ने के लिए तैयार रहना अच्छा है । गहन देखभाल इकाई स्थापित करना महत्वपूर्ण है । गहन देखभाल इकाई में सहस्रों बच्चों की भीड़ होने पर भी, भ्रमित होने की आवश्यकता नहीं ।’