काबुल (अफगानिस्तान) – विश्व के ६० देशों ने अफगानिस्तान को प्रति वर्ष दी जा रही अरबों डॉलर की सहायता रोकने का निर्णय लिया है ; परंतु दूसरी ओर, अफगानिस्तान की सहायता करने की भूमिका चीन ने प्रस्तुत की है । तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर नियंत्रण करने के पश्चात अमेरिका के बैंकों में होने वाले अफगान सरकार के खाते बंद कर दिए गए हैं । उसी प्रकार, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने भी अफगानिस्तान से अरबों रुपये पुनः लेने पर भी रोक लगा दी है ।
China hints at giving financial aid to Taliban-run Afghanistan, calls US a 'perpetrator' https://t.co/dxrwO546Vq
— Republic (@republic) August 24, 2021
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा है कि, अफगानिस्तान में बिगडती स्थिति के लिए केवल अमेरिका ही उत्तरदायी है । इस स्थिति में अमेरिका अफगानिस्तान छोडकर लौट नहीं सकता है । युद्ध जैसी स्थिति का सामना कर रहे अफगानिस्तान को सशक्त बनाने के लिए चीन आवश्यक कदम उठाएगा ।