कर्नाटक में गोहत्या बंदी कानून होते हुए भी गोमांस का परिवहन होता ही कैसे है ? ‘कसाइयों को कानून का डर नहीं कि पुलिस की ओर से कानून का प्रामाणिकता से प्रयोग नहीं होता ?’ इसकी जांच राज्य की भाजपा सरकार को करनी चाहिए ! – संपादक
तीर्थहल्ली (कर्नाटक) – तहसील के अगुंबे घाटी के फॉरेस्ट गेट के पास ४०० किलो गोमांस का परिवहन करने वाले वाहन को रोककर इरफान और मोहम्मद नाम के धर्मांध को हिरासत में लिया । यह दोनो मंगलुरू के रहने वाले हैं । यह दोनो धर्मांध वाहन के सामने दिखने वाले भाग में सब्जी के बोरे रखकर उसके पीछे गोमांस रखकर उसका परिवहन कर रहे थे । विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की जानकारी पर पुलिस ने यह कार्यवाही की । (जो जानकारी हिन्दूत्वनिष्ठ संघठनों को मिलती है, तो सभी प्रकार के सुविधाएं होने पर पुलिस को क्यों नही मिलती ? या वे जानबूझकर उस ओर आर्थिक कारण से अनदेखी करते हैं ? इसकी जांच राज्य की भाजपा सरकार को करनी चाहिए ! – संपादक)