असम की भाजपा सरकार का सराहनीय निर्णय !
गुवाहाटी (असम) – असम में गोमांस पर प्रतिबंध लगाया गया है । असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा की । असम मंत्रीमंडल ने राज्य के होटल, रेस्टौरेंट एवं सार्वजनिक स्थानों पर गोमांस पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है । गोमांस प्रतिबंध के निर्णय के उपरांत असम के मंत्री पियूष हजारिका ने कहा ‘मैं असम की कांग्रेस को चुनौति देता हूं । एक तो गोमांस प्रतिबंध का स्वागत करें अथवा पाकिस्तान के निवासी बन जाएं ।’ (गोमांस पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लेनेवाले असम मंत्रीमंडल का अभिनंदन ! – संपादक)
🚨 Breaking News!
Assam Expands #BeefBan! 🚫CM Himanta Biswa Sarma announced that serving and consuming beef is now prohibited in hotels, restaurants, public functions, & other public places.
This decision strengthens the Assam Cattle Preservation Act, 2021, and expands the… pic.twitter.com/7qVaBiegKu
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) December 4, 2024
१. असम के कांग्रेस के सांसद रकीबुल हुसेन ने भाजपा पर आरोप लगाया था कि नागाव जिले के समगुरी विधानसभा निर्वाचनक्षेत्र में मुसलमान मतदाताओं को आकर्षित करने हेतु ‘गोमांस पार्टी’ आयोजित की गई थी ।
२. मुख्यमंत्री सरमा ने हुसेन के वक्तव्य को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को पत्र लिखेंगे, ऐसा कहा था । उन्होंने आगे कहा था कि आगामी विधानसभा अधिवेशन में गोमांस पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया जाएगा । हिन्दू, मुसलमान, ईसाई सभी को गोमांस खाना बंद करना चाहिए । इससे सभी समस्याओं का समाधान होगा ।