(कहते हैं ) ‘कश्मीर एक अलग देश है तथा उसपर भारत एवं पाकिस्तान ने नियंत्रण प्राप्त किया है !’

पंजाब के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार, मलविंदर सिंह माली का राष्ट्र-विरोधी वक्तव्य ।

  • खालिस्तान की भाषा बोलने वाले माली को देशद्रोह के अपराध में बंदी बनाकर कारागृह में ही डाल देना चाहिए ! केंद्र सरकार को ध्यान देना चाहिए, कि ऐसे देशद्रोहियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही न होने के कारण अन्यों को भी वैसा करने की स्वतंत्रता मिल रही है ! – संपादक

  • कश्मीर के महाराजा हरि सिंह द्वारा कश्मीर का आधिकारिक रूप से भारत में विलय किया गया था । तदुपरांत, पाकिस्तान ने आक्रमण कर उसका एक बडा भूखंड अपने नियंत्रण में लिया । यह इतिहास संपूर्ण संसार को ज्ञात होते हुए भी इस प्रकार के वक्तव्य जान-बूझकर दिए जा रहे हैं । सरकार को उन्हें सबक सिखाना चाहिए ! – संपादक
नवजोतसिंह सिद्धू और मलविंदरसिंह माली

चंडीगढ – ‘कश्मीर एक अलग देश था । इसपर भारत एवं पाकिस्तान ने नियंत्रण प्राप्त किया है । कश्मीर कश्मीरी लोगों का है ।’ ऐसे राष्ट्र-विरोधी विचार, पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार, मलविंदर सिंह माली ने फेसबुक पर पोस्ट कर प्रसारित किए हैं । नवजोत सिंह सिद्धू ने अभी तक इस वक्तव्य पर कोई टिप्पणी नहीं की है । उधर, अकाली दल के नेता विक्रम मजीठिया ने माली के वक्तव्य का विरोध किया है । मजीठिया ने कहा है कि, राहुल गांधी को सामने आकर इस वक्तव्य पर अपने विचार प्रस्तुत करने चाहिए । यदि उन्हें भी माली जैसा ही लगता हो, तो कांग्रेस का वास्तविक चेहरा सामने आ जाएगा । यदि वे ऐसा नहीं सोचते हैं, तो वे नवजोत सिंह सिद्धू के विरुद्ध क्या कार्यवाही करेंगे ? यह उन्हें बता देना चाहिए ।