(कहते हैं) ‘तालिबान ने हमें शांति और सुरक्षा का भरोसा दिया है !’ – सिख समुदाय

अफगानिस्तान में रहने वाले सिख समाज के प्रतिनिधियों की तालिबान से चर्चा

तालिबान के लिए सिख यह ‘काफिर’ हैं । इस कारण उनके आश्वासन पर विश्वास करना आत्मघाती होगा ! – संपादक

अफगानिस्तान में रहने वाले सिख समाज के प्रतिनिधियों की तालिबान से चर्चा

काबुल (अफगानिस्तान) – तालिबान की सत्ता आने के बाद अफगानिस्तान के सिख समाज के प्रतिनिधियों ने तालिबानियों से भेंट की । इस बैठक के बाद ‘तालिबान ने हमें शांति और सुरक्षा का भरोसा दिया है । ‘आपको देश छोडकर जाने की आवश्यकता नहीं है । आप शांति से यहां रह सकते हैं ’, ऐसा तालिबान ने कहा है ऐसा सिख समाज के प्रतिनिधियों ने बताया है । ‘तालिबान ने अफगानिस्तान पर नियंत्रण करने की शुरूआत से २८० सीख और ३० से ४० हिन्दुओं ने कारती परवान गुरूद्वारे में आश्रय लिया है’, ऐसा अफगानिस्तान में रहने वाले सिखों के नेता गुरनाम सिंह ने बताया है ।