ढाका (बांग्लादेश) – ब्रिटेन की संसद के हाऊस ऑफ कॉमंस सदन में वहां के सांसदों ने बांग्लादेश के हिन्दुओं पर हो रहे आक्रमणों के विषय में चिंता व्यक्त की ।
बांग्लादेश पर कार्यवाही करना ब्रिटेन का दायित्व ! – सांसद बॉब ब्लैकमैन
कंजर्वेटिव दल के सांसद बॉब ब्लैकमैन ने कहा कि बांग्लादेश में शेख हसीना के सत्ता से हट जाने के उपरांत वहां के हिन्दुओं को मिटाने के प्रयास चल रहे हैं । हिन्दुओं के घर जलाए गए हैं, साथ ही उनके घरों एवं दुकानों में तोड़फोड़ की गई है । हिन्दू पुजारियों को बंदी बनाया गया है । इस प्रकरण में कार्यवाही का दायित्व ब्रिटेन का है; क्योंकि उसी ने बांग्लादेश को स्वतंत्रता दिलाई । (ब्रिटेन के एक ईसाई सांसद को बांग्लादेश के हिन्दुओं के विषय में जो लगता है, वैसे भारत के कितने हिन्दू सांसदों को लगता है ? – संपादक)
भारत सरकार की चिंता से हम अवगत ! – ब्रिटेन की विदेशमंत्री
विदेशमंत्री कैथरिन वेस्ट पिछले महिने बांग्लादेश गई थीं । उस समय वहां की युनूस सरकार ने उन्हें वहां के अल्पसंख्यकों की रक्षा का आश्वासन दिया था, उसकी जानकारी वेस्ट ने संसद में दी । (ब्रिटेन की विदेशमंत्री बांग्लादेश जाकर वहां के हिन्दुओं की रक्षा का विषय उठाती है; परंतु भारत से इस प्रकार से कोई भी प्रयास नहीं होता, इस तथ्य पर ध्यान ! – संपादक) उन्होंने कहा कि हम इस विषय में भारत सरकार की चिंता से अवगत हैं ।
हमारी सहानुभूति बांग्लादेशी हिंदुओं के साथ है ! – संसद सदस्य प्रीती पटेल
कंजर्वेटिव दल की सांसद प्रीती पटेल ने कहा कि बांग्लादेश में जो हिंसा चल रही है, उसे वहां की सरकार रोक नहीं सकती, इससे हम बहुत आहत हैं । हमारी सहानुभूति बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिन्दुओं के साथ है ।
लेबर दल के सांसद बैरी गार्डिनर ने कहा कि ब्रिटिश सरकार बांग्लादेश की स्थिति पर नजर रखे हुए है ।
संपादकीय भूमिकाअभी भारत की संसद में ऐसी चिंता व्यक्त नहीं की गई है, साथ ही वहां के हिन्दुओं की रक्षा के संदर्भ में भी कदम उठाने के प्रयास भी अभी तक दिखाई नहीं दिए हैं, इस तथ्य पर ध्यान दें ! |