स्वतंत्रता के ७४ वर्षों के पश्चात प्रथम ही बार माकपा के मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा !

  • राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वाला कोई राजनीतिक दल क्या कभी लोगों के हित के लिए कार्य कर सकता है ? यह ध्यान में लें कि, इसीलिए माकपा विलुप्त होने के कगार पर है ! – संपादक

  • विगत ७४ वर्षों में राष्ट्रीय ध्वज क्यों नहीं फहराया, इसका कारण जनता को बता कर माकपा ने देशवासियों से क्षमायाचना करनी चाहिए ! – संपादक

  • ध्यान में आता है कि यह निर्णय भी तभी लिया गया है जब माकप के ध्यान में यह बात आई है कि सर्वत्र उनका पराजय हो रहा है तथा भारतीयों में अधिकाधिक राष्ट्रप्रेम जागृत हो रहा है । – संपादक

कोलकाता (बंगाल) – स्वतंत्रता के ७४ वर्षों के पश्चात प्रथम बार ही १५ अगस्त को अर्थात स्वतंत्रता दिवस पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट दल के मुख्यालय एवं विभिन्न कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा । ऐसा निर्णय दल ने लिया है । माकपा नेता एवं विधायक सुजान चक्रवर्ती ने इस संबंध में पार्टी नेतृत्व को एक प्रस्ताव भेजा था । उस प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई है । आगामी वर्ष में स्वतंत्रता दिवस की ७५ वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में दल द्वारा पूरे वर्ष भर में विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जानेवाला है ।