वाद विवाद के उपरांत मंदिर संचालक ने हटाई छवी
क्या किसी ने देश के किसी चर्च या मस्जिद में हिन्दू देवी-देवताओं की मूर्तियां या चित्र देखे हैं ? हिन्दुओं को धर्म की शिक्षा न देने के कारण ही उनके द्वारा मंदिरों में अन्य संप्रदायों के देवताओं के चित्र लगाने जैसी कृतियां हाेती हैं ! – संपादक
जमशेदपुर – जमशेदपुर के बिष्टपुर गुरुद्वारा क्षेत्र के राधाकृष्ण मंदिर में ईसा मसीह की छवि लगाने को लेकर तनाव निर्माण हुआ । यह छवि मंदिर समिति के एक संचालक ने लगाई थी । (ऐसे संचालक के विरुद्ध कार्रवाई करें! – संपादक) प्रदीर्घ वाद विवाद के उपरांत इस छवि को हटाया गया।
मंदिर में ईसा मसीह की छवि देखकर हिन्दू भडक गए, इसलिए पुलिस को सूचना दी गई। अगले दिन मंदिर में ईसा मसीह की छवि लगाने वाले व्यक्ति को, खोजने के लिए एक सभा आयोजित की गई । बैठक के समय भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता व बजरंग दल के पूर्व संयोजक गौतम प्रसाद ने मंदिर संचालक से चर्चा की । तब मंदिर के संचालकों में से एक ने छवि लगाई थी यह मान्य किया । इसके उपरांत उन्होंने तुरंत छवी हटा दी। कहा जाता है कि यह कृत्य एक षड्यंत्र के अंतर्गत किया गया था ।