हिन्दू पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया द्वारा पुनरूच्चार !

वाशिंग्टन (अमेरिका) – पाकिस्तान के भूतपूर्व क्रिकेटर शाहिद आफ्रिदी ने मुझ पर धर्म परिवर्तन करने हेतु बार-बार दबाव डाला । शाहिद आफ्रिदी के साथ अनेक खिलाडियों ने मेरे समक्ष अनेक अडचनें उत्पन्न की । इसलिए मैं उनके साथ भोजन करना भी टाल रहा था, हिन्दू पाकिस्तानी भूतपूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने पुन: एक बार ऐसी जानकारी दी । वह अमेरिका की राजधानी वाशिंग्टन में वृत्तसंस्थाओं से बोल रहेे थे ।
दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान में हिन्दुओं पर हो रहे अन्याय के विरोध में आवाज उठाई । दानिश कनेरिया ने बताया कि उसे पाकिस्तान में कभी वह सम्मान तथा पहचान नहीं मिली, जो उसे मिलनी चाहिए थी । हम जागरूकता बढाने हेतु तथा अमेरिका को बताने हेतु आगे आए हैं, जिससे समझ में आएगा कि हमने कितना सहन किया है तथा उस पर कार्यवाई करना संभव होगा ।
संपादकीय भूमिकामुसलमान बहुसंख्यक देश में हिन्दुओं के क्या हाल होते हैं, यह ध्यानमें लेने पर हिन्दुओं के अल्पसंख्यक होने पर हिन्दुओं का क्या होगा , यह अलग से बताने की आवश्यकता नहीं ! ऐसी स्थिति न आने हेतु भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करना आवश्यक है ! |