बिहार शिक्षा मंडल की ५ वीं कक्षा की पाठ्य पुस्तक में बच्चों के मन पर ईसा मसीह का प्रभाव डालने वाला एक अध्याय !

  • हिन्दुओं को लगता है कि बिहार की गठबंधन सरकार में सहभागी बीजेपी ने पाठ्यपुस्तक से इस अध्याय को हटाने का आदेश शिक्षा मंडल काे देना चाहिए ! – संपादक

  • हिन्दू समर्थक संगठनों को चाहिए कि वे पाठ्यपुस्तक से इस अध्याय काे हटाए जाने तक इस प्रकरण का अनुगमन करे ! – संपादक

  • महाराष्ट्र में कुछ वर्ष पूर्व कट्टरपंथियों के विरोध के कारण कवि कुसुमाग्रज की ‘सर्वात्मका सर्वेश्वरा’ शीर्षक की कविता को शालेय क्रमिक पुस्तक से हटाया था, ताे अब अन्य धर्मियाें के संदर्भ में ऐसे पाठ कैसे स्वीकारे जाते हैं ? – संपादक

पाटलिपुत्र (बिहार) – राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की पांचवी कक्षा की ‘ब्लॉसम पार्ट-४’ नामक पाठ्यपुस्तक में बच्चों के मन को ईसा मसीह से प्रभावित करने का पाठ दिया गया है । यह पाठ ‘यीशु टू सुपर’ शीर्षक के अंतर्गत दिया गया है । इस पाठ में एक काल्पनिक कहानी लिखी गइ है, जिसमें बताया है कि कैसे एक परिवार यीशु मसीह से मिलने के लिए आतुर होता है एवं वह यीशु की कृपा प्राप्त करने का प्रयास करता है ।