लंदन (ब्रिटेन ) – प्रशासन ने ब्रिटेन में रहने वाले हिन्दू और सिख समाज के लाेगाें की मृत्यु हाेने पर उनकी अस्थियों का नदी में विसर्जन करने की अनुमति दे दी है । अब तक हिन्दुओं और सिखों को यहां नदियों में अस्थियां विसर्जित करने की अनुमति नहीं थी । इससे पूर्व हिन्दुओं और सिखों को अस्थि विसर्जन के लिए भारत जाना पडता था । कई वर्षों तक संघर्ष करने के फलस्वरूप उन्हें यह अनुमति प्राप्त हुई है । अब लंदन की टैफ नदी में दाेनाें समुदायाें के लाेगाें काे अपने परिजनाें की अस्थियां विसर्जित करना संभव हाेगा ।
🔴 'This is an important aspect of the last rites for the departed souls'https://t.co/uB81Ryfarm
— BBC Wales News (@BBCWalesNews) July 31, 2021