१५ अगस्त २०२१ को ‘स्वतंत्रता दिवस’ के उपलक्ष्य में
स्वतंत्रता के पूर्व ही प्रत्येक भारतीय को गर्व प्रतीत हो, ऐसी घटना १५ अगस्त १९३६ को हुई थी । इस दिन ‘हॉकी के जादूगर’ नाम से पहचाने जानेवाले भारतीय हॉकी खिलाडी मेजर ध्यानचंद ने जर्मनी के तानाशाह हिटलर का एक प्रस्ताव अस्वीकार कर दिया था । भारतीय हॉकी संघ के पूर्व प्रशिक्षक सय्यद अली सिब्ते नकवी ने यह कहानी बताई ।
बर्लिन ओलंपिक में १५ अगस्त १९३६ को बर्लिन में ही भारत एवं जर्मनी के मध्य हॉकी का अंतिम मैच होनेवाला था । इस मैच को देखने के लिए मैदान दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था; परंतु मैदान में एक तनाव भी था; क्योंकि यह मैच देखने के लिए जर्मनी का तानाशाह स्वयं हिटलर आनेवाला था । भारतीय संघ फ्रांस पर बडी विजय प्राप्त कर अंतिम चरण में पहुंचा था । फ्रांस के विरुद्ध मैच में अच्छा प्रदर्शन करनेवाले मेजर ध्यानचंद ने जर्मनी के विरुद्ध अंतिम मैच में भी अपना जादू दिखाया । इस मैच में ध्यानचंद ने जर्मनी के विरुद्ध खेलते हुए ६ गोल किए थे । भारत ने जर्मनी को ८ विरुद्ध १ से हराकर स्वर्णपदक जीता । उसके उपरांत जो हुआ, वह भारत के लिए स्वर्णपदक से भी गौरवास्पद था । यह मैच देखने के लिए उपस्थित हिटलर ने ध्यानचंद के प्रदर्शन की प्रशंसा की । हिटलर ने पुरस्कार वितरण समारोह में मेजर ध्यानचंद को जर्मनी की सेना में सहभागी होने का और जर्मनी की नागरिकता लेने का प्रस्ताव दिया । उस पर ध्यानचंद ने ‘भारत बिक्री के लिए नहीं है’, दृढतापूर्ण यह उत्तर दिया । उसके उपरांत मैदान में कुछ समय तक शांति फैलकर रह गई थी ।
मेजर ध्यानचंद कौन थे ?
ध्यानचंद का जन्म इलाहाबाद (वर्तमान का प्रयागराज) में २९ अगस्त १९०५ को राजपूत वंश में हुआ था । वास्तव में सेना में भर्ती होने के उपरांत ही हॉकी खेलना आरंभ किया । उससे पूर्व उन्हें हॉकी का कोई अनुभव नहीं था । उसके उपरांत ध्यानचंद के भाई रूप सिंह ने भी ध्यानचंद के कदम पर कदम रखकर हॉकी में रुचि लेना आरंभ किया । मेजर ध्यानचंद का वास्तविक नाम ‘ध्यान सिंह’ था; परंतु वे सदैव रात में चंद्रमा के प्रकाश में हॉकी का अभ्यास करते थे; इसलिए कालांतर में उनके निकटतम मित्रों ने उनके नाम के सामने ‘चंद’ शब्द जोड दिया । तभी से वे ‘ध्यानचंद’ नाम से पहचाने जाने लगे ।
(संदर्भ : दैनिक ‘लोकसत्ता’ का जालस्थल)