‘जंक फूड’ के स्वास्थ्य पर होने वाले प्रभावों से संबंधित ट्विटर पर हुआ ट्रेंड #NoJunkFood_StayHealthy तीसरे स्थान पर !

मुंबई – हाल ही में ‘फाइनेंशियल टाइम्स’ द्वारा प्रकाशित एक समाचार में, संसार के एक बडे खाद्यपदार्थ बेचने वाले प्रतिष्ठान ‘नेस्ले’ ने कहा है कि ‘उसके ६० प्रतिशत खाद्य पदार्थ ‘जंक फूड’ की श्रेणी में आते हैं तथा ये स्वास्थ्य के लिए अच्छे नहीं हैं ।’  जंक फूड  ही आज एक लोकप्रिय खाद्य बन गया है । अनेक विदेशी प्रतिष्ठान ‘जंक फूड’ का विक्रय कर रहे हैं तथा वह खाने का विपरित परिणाम भारतीयों के स्वास्थ्य पर हो रहा है । साथ ही ये प्रतिष्ठान भारतीयों के सहस्रों करोड रुपए विदेश ले जा रहे हैं । इसके विरोध में राष्ट्रप्रेमियों द्वारा किया गया हैशटैग #NoJunkFood_StayHealthy तीसरे स्थान पर ट्रेंड कर रहा था । इस पर ३५ सहस्र से अधिक लोगों ने ट्वीट्स किए । ट्वीट्स करने वालों ने आवाहन किया कि, ‘विदेशी प्रतिष्ठानों के जंक फूड खाकर स्वास्थ्य को हानि पहुंचाने की अपेक्षा भारतीय आहार पद्धति अपनानी चाहिए ।’