भारत का बडा भूभाग हडपनेवाले चीन का मिथ्या विलाप !
स्वतंत्रता के ७४ वर्षों में किसी भी शासनकर्ता ने चीन को ‘जैसे को तैसा ‘ प्रत्युत्तर नहीं दिया, इसलिए वह भारत के संदर्भ में जो चाहे बोलता है और मनमानी व्यवहार करता है ! यह आज तक के शासनकर्ताऒं के लिए लज्जाजनक है !
बीजिंग – चीन ने आरोप लगाया है कि, भारत ने लद्दाख में चीनी सीमा में घुसपैठ की है । लद्दाख में प्रत्यक्ष नियंत्रण रेखा पर तनाव कम करने के लिए दोनों देशों में चर्चा चल रही है । चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने कहा कि भारत-चीन सीमा के पश्चिमी क्षेत्र में चीनी सैनिकों की तैनाती एक सामान्य सुरक्षा व्यवस्था है । भारत पिछले कुछ समय से यह कहते हुए हमारे क्षेत्र पर अतिक्रमण कर रहा है, कि यह तैनाती, क्षेत्र पर चीनी अतिक्रमण को रोकने के लिए की जा रही है चीन ने दोनों देशों के बीच तनाव के लिए भारत के अतिक्रमण को उत्तरदायी ठहराने का भ्रम फैलाया है।
China blames India for border tension https://t.co/JBA7hoScCb
— Hindustan Times (@HindustanTimes) June 23, 2021
कुछ दिन पूर्व भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ‘कतार इकॉनॉमिक फोरम’ को संबोधित करते हुए कहा कि सीमा के विवादित क्षेत्र में चीन अपनी सेना की उपस्थिति कम करने का आश्वासन पूर्ण करेगा अथवा नहीं, यह निश्चित रूप से नहीं कह सकते इसलिए यह दोनों देशों के संबंधों के लिए एक चुनौती है।’ जयशंकर के वक्तव्य के उपरांत चीन ने भारत पर उपरोक्त आरोप लगाए।