|
|
जयपुर (राजस्थान) – जयपुर में सामाजिक कार्यकर्ता हाजी रफत अली के अंतिम संस्कार में सहस्रों लोगों ने सम्मिलित होकर कोरोना नियमों का उल्लंघन किया । इन लोगों ने न मास्क पहना था तथा न ही सामाजिक दूरी बनाए रखी थी । पुलिस ने इन लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने की अपेक्षा उन्हें सुरक्षा प्रदान करने में ही अपने आपको कृतार्थ माना । सत्तारूढ कांग्रेस के दो नेता भी इस अंतिम संस्कार में सम्मिलित हुए थे । इस घटना का एक चलचित्र (वीडियो) भी सामाजिक माध्यमों पर प्रसारित हुआ है । पुलिस ने कार्रवाई की है यह दर्शाने के लिए कि यहां के विधायक रफीक खान सहित अनेक लोगों के विरुद्ध प्रकरण प्रविष्ट किया है ।
१. इसके पूर्व, राज्य के जैसलमेर में राज्य मंत्री सालेह मोहम्मद के पिता के अंतिम संस्कार में भी ५ सहस्रों से अधिक लोग सम्मिलित हुए थे । तब भी पुलिस निष्क्रिय रही । उसी दिन प्रदेश के धौलपुर में भाजपा विधायक सुखराम खोली ने हनुमान जी की मूर्ति की स्थापना के पश्चात अखंड रामायण का पाठ किया था । इसमें ५०० से अधिक लोगों ने भाग लिया था । इस पर मुख्यमंत्री ने सबके सामने जिलाधिकारी को फटकारा था । (इससे मुख्यमंत्री का दोहरापन दिखाई देता है ! – संपादक)
२. पुलिस ने १७ मई तक नियमों का उल्लंघन करने वालों से २१ लाख ५१ सहस्र रुपए की राशि अर्थ दंड के रूप में एकत्रित की थी ।
#Rajasthan: Violating #COVID19 guidelines, hundreds gather for funeral procession; cases registered against 11 including Congress MLA Rafeek Khan@RafeekKhanInc @ManishGodha16 https://t.co/nsMaNT4vsF
— Free Press Journal (@fpjindia) June 1, 2021