कोरोना पर नियंत्रण पाने के लिए कर्नाटक के नागक्षेत्र कुक्के सुब्रह्मण्य में एक सप्ताह का धन्वंतरी यज्ञ !

मैंगलुरू (कर्नाटक) – दक्षिण भारत के प्रसिद्ध नागक्षेत्र, कुक्के सुब्रह्मण्य में कोरोना महामारी को नियंत्रित करने हेतु तथा लोगों के कल्याण के लिए एक विशेष पूजा प्रारंभ की गई है । एक सप्ताह की पूजा, होम-हवन, आदि ५ मई से ११ मई तक आयोजित किया जाएगा । रोग नियंत्रण के लिए धन्वंतरि यज्ञ और कृमिहार सूक्त जप सहित होम-हवन किया जा रहा है ।

धन्वंतरि पूजा क्यों ?

धन्वंतरि होम का वेदों में विशेष महत्व है एवं यह मान्यता है कि यह रोगों को ठीक करता है । यदि विभिन्न दुष्कर्मों के कारण विभिन्न बीमारियों से पीडित व्यक्ति धन्वंतरी देवता की कृपा प्राप्त करता है, तो वह स्वस्थ हो सकता है तथा साधना कर सकता है । यह भी श्रद्धा है कि, तत्पश्चात वह भवसागर से मुक्ति प्राप्त कर सकता है । इस पृष्ठभूमि में, क्षेत्र के पुजारी यह विशेष पूजा करेंगे ।