(कहते हैं) ‘जिनकी आयु हुई हैं, उन्हें मरना ही है !’

मध्यप्रदेश से भाजपा सरकार के मंत्री प्रेमसिंह पटेल का कोरोना के कारण हुई मौतों पर वक्तव्य !

इससे यह स्पष्ट है कि, ऐसे वक्तव्य देने वाले मंत्री लोगों के प्रति कितने संवेदनशील होंगे ! क्यों कि कोरोना जैसे संकट में शासनकर्ता एवं प्रशासन लोगों की रक्षा करने में असमर्थ हैं, अब लोगों को भगवान की आराधना करना ही आवश्यक है !

भोपाल (मध्य प्रदेश) – कोरोना के कारण होने वाली मृत्यु को कोई नहीं रोक सकता । जिनकी आयु हो चुकी है उन्हें मरना ही है, ऐसा वक्तव्य मध्य प्रदेश से भाजपा सरकार में मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने पत्रकारों से बात करते हुए किया ।

एक पत्रकार ने कोरोना के कारण हुई मृत्युओं के विषय में प्रेमसिंह पटेल से पूछा तब उन्होंने कहा कि, ‘लोगों को कोरोना से बचाने के लिए सहयोग करना चाहिए । लोगों ने मास्क पहनने के साथ सुरक्षित दूरी रखनी चाहिए । चिकित्सकों द्वारा उचित उपचार किया जाना चाहिए ।’ उन्होंने आगे कहा कि, ‘अनेक लोग मर रहे हैं ; जिनकी आयु हो गयी हैं, उन्हें मरना ही है ।’