भोपाल (मध्य प्रदेश) – यहां ऑक्सीजन की कमी के कारण २० से अधिक कोविड अस्पतालों में अफरा-तफरी की स्थिति निर्माण हुई है । मरीजों को समय पर ऑक्सीजन न मिलने के कारण यहां के सिटी अस्पताल में ५ मरीजों की मृत्यु हो गई । एक दिन पूर्व ही मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में ऑक्सीजन का भरपूर स्टॉक है ऐसा बताया था । (इस प्रकार के विधान करना जनता को दिशाभ्रमित करने के समान है ! एक तो प्रशासन सरकार को गलत जानकारी दे रहा है या सरकार गलत जानकारी दे रही है, ऐसा है क्या ? – संपादक)
ऑक्सीजन के अभाव में अस्पताल प्रशासन ने मरीज को बलपूर्वक डिस्चार्ज करने से मृत्यु !
ऐसे अस्पताल प्रशासन पर और राज्य प्रशासन पर गुनाह प्रविष्ट कर उन्हें कठोर सजा होनी चाहिए !
शहर में ऑक्सीजन का पर्याप्त स्टॉक न होने से अस्पतालों में व्यवस्थापन की ओर से बलपूर्वक घर भेजा जा रहा है । यहां के पी.जी.एम.बी. अस्पताल में ऑक्सीजन न होने से एक मरीज को डिस्चार्ज किया गया था । उस मरीज को दूसरे अस्पताल में ले जाते समय रास्ते में ही मृत्यु हो गई ।