सनातन के आश्रमों में ‘लैपटॉप बैग्ज’ की आवश्यकता !

 

 ‘सनातन के आश्रमों में विविध संगणकीय सेवाआें के लिए तथा धर्मप्रसार के अंतर्गत विविध कार्यक्रमों में भ्रमणसंगणकों का (‘लैपटॉप’ का) उपयोग किया जाता है । वर्तमान में भ्रमणसंगणकों के लिए आवश्यक बैग्‍ज की संख्या कम पड रही है तथा निम्नानुसार ‘लैपटॉप बैग्ज’ की आवश्यकता है ।

     जो पाठक, हितचिंतक और धर्मप्रेमी नई या सुस्थिति की ‘लैपटॉप बैग्‍ज’ अर्पण स्‍वरूप दे सकते हैं अथवा उन्‍हें खरीदने के लिए धनरूप में सहायता कर सकते हैं, वे निम्‍नांकित पते पर संपर्क करें । यदि इसके लिए धनादेश देना हो, तो ‘सनातन संस्‍था’ के नाम से दें।

नाम और संपर्क क्रमांक : श्रीमती भाग्‍यश्री सावंत – ७०५८८८५६१०

संगणकीय पता : sanatan.sanstha२०२५@gmail.com

डाक पता : श्रीमती भाग्‍यश्री सावंत, द्वारा ‘सनातन आश्रम’, २४/बी, रामनाथी, बांदिवडे, फोंडा, गोवा – ४०३४०१