जहीर की गिरफ्तारी के लिए हिन्दू धर्मप्रेमियों ने पुलिस थाने के बाहर किया शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन !
बेंगलुरू में धर्मांधों ने जिस प्रकार योजनाबद्ध दंगा करवाकर हानि पहुंचाई, उसे देखते हुए हिन्दुओं ने वैधानिक पद्धति से विरोध प्रदर्शन कर आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की । हिन्दुओं को असहिष्णु बोलनेवाले और उसके आधार पर पुरस्कार वापस करनेवाले इसे ध्यान में नहीं लेंगे, अपितु इसके विपरीत वे धर्मांधों की हिंसा के सूत्र पर मौन ही धारण करते हैं, यह बात ध्यान में आती है !
रायचुरू (कर्नाटक) – फेसबुक पर भगवान श्रीरामजी के संदर्भ में आपत्तिजनक पोस्ट डालने के प्रकरण में यहां के पुलिस प्रशासन ने जहीर को गिरफ्तार किया । इस पोस्ट के कारण देवदुर्ग गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हुई थी । इस आपत्तिजनक पोस्ट के विरुद्ध हिन्दू धर्मप्रेमियों ने पुलिस थाने के बाहर इकट्ठा होकर शांतिपूर्ण पद्धति से विरोध प्रदर्शन किया । इस समय धर्मप्रेमियों ने ‘आरोपी को गिरफ्तार करने के पश्चात तथा उसके विरुद्ध प्राथमिकी प्रविष्ट करने की आश्वस्तता देने पर ही हम यहां से जाएंगे’, यह भूमिका अपनाई थी । इन धर्मप्रेमियों में श्रीराम सेना के कार्यकर्ता अंतर्भूत थे ।