उधम सिंह नगर (उत्तराखंड) – जनपद रुद्रपुर में अतिक्रमण के विरुद्ध कडा अभियान चल रहा है एवं १७ जून को प्रशासन ने पहाडगंज क्षेत्र में एक अवैध मदरसे को बंद कर दिया । इस बात से आक्रोशित धर्मांध मुसलमानों के समूह ने हाथों में लाठियां लेकर भाजपा के स्थानीय नगरसेवक नुरूद्दीन के घर पर आक्रमण किया । समूह ने नुरूद्दीन के परिवार के साथ दुर्व्यवहार किया एवं उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी । इस समय नुरूद्दीन घर पर उपस्थित नहीं थे । इस प्रकरण में पुलिस ने १२ व्यक्तियों के विरुद्ध अपराध पंजीकृत किया है ।
१. नगरसेवक नुरूद्दीन ने कहा कि कुछ व्यक्तियों को मुझसे व्यक्तिगत द्वेष है । भाजपा की सदस्यता एवं निर्वाचन जीतने के उपरांत से मुझे लक्ष्य किया जा रहा है । मदरसे को बंद करने का कारण बताते हुए उन्होंने मेरे घर पर आक्रमण किया ।
२. नजूल भूमि पर निर्मित इस मदरसे पर यह कार्रवाई उपजिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, उपनगरीय आयुक्त क्षिप्रा जोशी एवं तहसीलदार दिनेश कुटौला के दल ने की ।
३. दल ने क्षेत्र में अन्य ५० अवैध एवं निर्माण कार्यवाले भवनों की पहचान की है ।
संपादकीय भूमिकाअवैध मदरसों को संरक्षण देनेवालों पर हो कडी कार्रवाई एवं उत्तरदायी प्रशासकीय अधिकारियों को भी मिले दण्ड ! |