
वाशिंगटन (अमेरिका) – संयुक्त राज्य अमेरिका ने एक साथ ९ लाख आप्रवासियों के कानूनी अनुमति पत्र रहित कर दिए हैं तथा उन्हें तुरंत अमेरिका छोडने को कहा है । ये आप्रवासी ‘सीबीपी वन ऐप’ नीति के अंतर्गत संयुक्त राज्य अमेरिका आए थे । ट्रम्प प्रशासन ने इस नीति को उलट दिया है तथा इन आप्रवासियों के कानूनी अनुमति पत्र रहित कर दिए हैं । इसमें कितने भारतीय हैं उस संबंध में अभी तक कोई जानकारी नहीं है ।
जनवरी २०२३ से दिसंबर २०२४ तक, ९ लाख ३६ हजार ५ सौ लोगों ने सीबीपी वन ऐप का उपयोग करके मैक्सिकन सीमा पार करके संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रवेश किया । उन्हें दो वर्षों तक अमेरिका में रहने की अनुमति दी गई, तथा ‘‘पैरोल‘‘ नामक राष्ट्रपति के आदेश के अंतर्गत काम करने का अधिकार भी दिया गया । ट्रम्प प्रशासन के होमलैंड सुरक्षा विभाग ने कहा है कि अमेरिकी लोगों तथा देश की सीमाओं को सुरक्षित रखने के लिए इन ‘पैरोल‘ को अब रहित कर दिया गया है ।
सीबीपी वन ऐप के माध्यम से संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रवेश करने वाले लोगों को उनके अनुमति पत्र अस्वीकृत होने की सूचना ईमेल द्वारा दी जा रही है ।
संपादकीय भूमिकाभारत में घुसपैठियों तक को बाहर नहीं निकाला जा रहा है, तब यहां से आप्रवासियों को कौन बाहर भेजेगा ? क्या सरकार अब अमेरिका के समान सीख लेते हुए कठोर कदम उठाएगी ? |