डोनाल्ड ट्रम्प का चीन को बड़ा झटका !
वाशिंगटन (अमेरिका) – अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा आयात शुल्क लगाए जाने से जहां दुनिया भर में हलचल मच गई, वहीं अब ट्रम्प ने चीन पर शुल्क में भारी वृद्धि कर दी है । यह शुल्क ३४ प्रतिशत से बढ़ाकर १०४ प्रतिशत कर दिया गया है । इसके बड़े परिणाम होंगे ।
Import duty hiked from 34% to 104%!
Donald Trump strikes hard on China!
Now this is what it means to teach a hostile nation a lesson!
A Gandhian-style country can never show this kind of boldness — and that’s the hard truth#Trump #China #TradeWar pic.twitter.com/UTphftYy7n
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) April 9, 2025
चीन ने भी जवाब में अमेरिका पर ३४ प्रतिशत कर लगा दिया !
ट्रम्प द्वारा चीन पर ३४ प्रतिशत कर लगाने के बाद, चीन ने भी जवाब में संयुक्त राज्य अमेरिका पर ३४ प्रतिशत कर लगाने की घोषणा की । इससे नाराज ट्रंप ने चेतावनी दी कि यदि चीन ने ८ अप्रैल तक इस वृद्धि को वापस नहीं लिया तो ५२ प्रतिशत कर लगाया जाएगा ; हालाँकि, जब चीन पीछे नहीं हटा तो ट्रम्प ने घोषणा की कि वे आयात शुल्क को दोगुना कर देंगे, यानी ५२ प्रतिशत के बजाय १०४ प्रतिशत ।