आयात शुल्क ३४ प्रतिशत से बढ़ाकर १०४ प्रतिशत किया गया !

डोनाल्ड ट्रम्प का चीन को बड़ा झटका !

वाशिंगटन (अमेरिका) – अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा आयात शुल्क लगाए जाने से जहां दुनिया भर में हलचल मच गई, वहीं अब ट्रम्प ने चीन पर शुल्क में भारी वृद्धि कर दी है । यह शुल्क ३४ प्रतिशत से बढ़ाकर १०४ प्रतिशत कर दिया गया है । इसके बड़े परिणाम होंगे ।

चीन ने भी जवाब में अमेरिका पर ३४ प्रतिशत कर लगा दिया !

ट्रम्प द्वारा चीन पर ३४ प्रतिशत कर लगाने के बाद, चीन ने भी जवाब में संयुक्त राज्य अमेरिका पर ३४ प्रतिशत कर लगाने की घोषणा की । इससे नाराज ट्रंप ने चेतावनी दी कि यदि चीन ने ८ अप्रैल तक इस वृद्धि को वापस नहीं लिया तो ५२ प्रतिशत कर लगाया जाएगा ; हालाँकि, जब चीन पीछे नहीं हटा तो ट्रम्प ने घोषणा की कि वे आयात शुल्क को दोगुना कर देंगे, यानी ५२ प्रतिशत के बजाय १०४ प्रतिशत ।