विश्व हिन्दू परिषद तथा बजरंग दल की ओर से गहन जांच की मांग
सतना (मध्य प्रदेश) – यहां एक कॉन्वेंट स्कूल के छात्रावास में पढनेवाली नाबालिग हिन्दू लडकी का शव मिला है । उनका नाम प्रतिमा भगवार है और वह असम के गोलाघाट जिले के शांतिपुर नंबर २ की निवासी थीं । उसने १३ अप्रैल को शाम ४ बजे अपने छात्रावास के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।
इस घटना के उपरांत विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए । उनका कहना है कि जब पादरी नोवी जॉर्ज से इस प्रकरण के बारे में पूछा गया तो उन्होंने पहले स्वयं को मृतक का पडोसी बताया और फिर चर्च का पादरी बताया । इसलिए हिन्दुत्वनिष्ठों ने मांग की है कि प्रशासन इस प्रकरण की गहन जांच करे ।