केदारनाथ (उत्तराखंड) – कुछ गैर-हिन्दू तत्व केदारनाथ धाम की पवित्रता को हानि पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं । ये लोग वहां मांस, मछली और शराब परोसने जैसी गतिविधियों में लिप्त हैं, जिससे मंदिर की प्रतिष्ठा धूमिल हो रही है । भाजपा विधायक आशा नौटियाला ने यहां बताया कि ऐसे तत्वों की पहचान कर उनके प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की योजना बनाई जा रही है ।
🚨 Ban Sought on Non-Hindus at Kedarnath!
Local BJP MLA Asha Nautiyal & tirth purohits urge the Uttarakhand govt to restrict non-Hindus from the Kedarnath shrine area over reports of meat & liquor consumption at the sacred site. 🛕🚫#SaveHinduTemples pic.twitter.com/ECIYuKtsKc
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) March 16, 2025
राज्य मंत्री सौरभ बहुगुणा ने हाल ही में इस मुद्दे पर अधिकारियों और स्थानीय लोगों के साथ बैठक की । नौटियाल ने कहा कि इसमें प्रतिबंध की मांग की गई थी । उत्तराखंड कांग्रेस नेता हरीश रावत ने प्रतिबंध का विरोध किया ।