‘हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से हलाल सर्टिफिकेशन पर की गई जागृति’

रांची (झारखंड) – मातृभूमि (NGO) के द्वारा राष्ट्रवाद की परिचर्चा में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से श्रीमती पूजा चौहान ने हलाल सर्टिफिकेशन का विषय प्रस्तुत किया । उन्होंने बताया कि हलाल प्रमाणित सामग्री धीरे-धीरे सर्वव्यापी होती जा रही है । भोजन से लेकर सौंदर्य प्रसाधनों तक, अस्पतालों से लेकर आतिथ्य तक, कपडों से लेकर आवास तक, हलाल प्रमाणित सामग्री देश की अर्थव्यवस्था को हानि पहुंचा रही है । यह एक ऐसी व्यवस्था है जो एक विशेष धर्म की मान्यताओं से तय होती है तथा पूर्ण रूप से भारत की धर्मनिरपेक्ष व्यवस्था में घुस गई है । यह एक समानांतर अर्थव्यवस्था है जिसने अनेक देशों की जीडीपी को चुनौती देने के लिए एक बडी छलांग लगाई है । यह एक ऐसी व्यवस्था है जो आतंकवाद के वित्तपोषण में पूरी तरह संलिप्त पाई गई है । हलाल प्रमाणित अर्थव्यवस्था एक ऐसी व्यवस्था है, जिसे भारत तथा उसके लोगों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए समाप्त किया जाना चाहिए ।

सभी जिज्ञासुओं ने इस विषय की प्रशंसा की एवं हिन्दुओं को इस विषय के प्रति जागरूक होना अति आवश्यक है, इस बात पर सभी एकमत थे ।

क्षणिका : १. सभी जिज्ञासुओं ने संकल्प लिया कि अब से हलाल का हॉलमार्क नहीं है न, यह जांचकर ही कोई भी वस्तु खरीदेंगे ।