
पाटलिपुत्र (बिहार) – भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने की मांग को लेकर बिहार में राजनीति गरमा गई है । भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने अभी- अभी सामाजिक माध्यम पर चर्चा करते हुए बडा वक्तव्य किया । विधायक बचौल ने कहा कि बिहार हिन्दू राज्य है । यह देश एक हिन्दू राष्ट्र है । १९४७ में जब धर्म के आधार पर देश का बंटवारा हुआ तो मुसलमानों को पाकिस्तान मिला और हिन्दुओं को भारत । विधायक बचौल ने कहा कि यदि बाबा बागेश्वर बिहार में पदयात्रा निकालेंगे तो भाजपा उनका समर्थन करेगी ।
देश को हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए संसद में कानून भी पारित किया जाएगा ।
सनातन धर्म को शक्तिशाली बनाने के लिए उठाए गए किसी भी कदम का भाजपा समर्थन करेगी तथा इससे संबंधी, बाबा बागेश्वर और हिन्दू नेताओं द्वारा हिन्दू राष्ट्र संबंधी दिए गए वक्तव्यों से बिहार में राजनीतिक वातावरण गरमा गया है । कुछ दिन पूर्व रा.ज.द. नेता राबडी देवी ने प्रधानमंत्री को चुनौती दी थी कि अगर प्रधानमंत्री में साहस है तो वे बिहार और पूरे देश से मुसलमानों को निष्कासित कर दें ।